झारखंड में स्वाइन फ्लू के चार मरीजों में से तीन स्वस्थ होकर घर लौटे, एक इलाजरत

डॉक्टर ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर फिलहाल घबराने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चारों मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के निर्देश दिये गये हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
झारखंड में स्वाइन फ्लू के चार मरीजों में तीन स्वस्थ होकर घर लौटे
रांची:

झारखंड में पिछले एक सप्ताह में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आये हैं, जिनमें से तीन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि एक उपचाराधीन है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य में पिछले सप्ताह स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आये जिनमें दो मरीज रांची के और एक-एक गिरिडीह और बोकारो के थे. इनमें से तीन स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि चौथा मरीज रांची के मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती है.

डॉ सिंह ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर फिलहाल घबराने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चारों मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के निर्देश दिये गये हैं.

मेडिका अस्पताल के निदेशक डॉ विजय मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चारों मरीजों को खांसी की समस्या थी, जिसके बाद इनका कोराना टेस्ट किया गया लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने बताया कि बाद में चार लोग एच1 एन1 से संक्रमित पाए गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के प्रारंभिक लक्षण कोविड के समान होते हैं इसलिए ऐसे सभी मरीजों की कोविड जांच भी की जा रही है. डॉ. सिंह ने कहा कि हालात काबू में है और जरूरी उपाय किए जा रहे हैं तथा बड़े स्तर पर इस संक्रमण के फैलने के अब तक प्रमाण नहीं मिले हैं.

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case: Panna से एक और आरोपी गिरफ्तारी | Breaking News
Topics mentioned in this article