झारखंडः IIT छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में IAS अधिकारी निलंबित 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसडीएम खूंटी के पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है. एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CM ने SDM के पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
रांची:

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद रियाज अहमद (IAS Officer Syed Riyaz Ahmed) को निलंबित कर दिया है. अहमद को कथित तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( Indian Institute of Technology) की एक ट्रेनी छात्रा के यौन उत्पीड़न (sexually harassment) के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. खूंटी के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अहमद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और इंजीनियरिंग छात्र द्वारा उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसडीएम खूंटी के पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है. एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था."

पुलिस ने कहा कि अहमद पर आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 509 (शब्द, हावभाव या कार्य द्वारा महिला के शील का अपमान करने का इरादा) के तहत आरोप हैं. 

Advertisement

एक अदालत ने 5 जुलाई को अधिकारी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था.  

अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी के इंजीनियरिंग के आठ स्टूडेंट, जिसमें पीड़िता भी शामिल है, राज्य के बाहर से खूंटी प्रशिक्षण के लिए आए थे. वे शनिवार को उप विकास आयुक्त के आवास पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए. 

Advertisement

पीड़िता ने एक बयान में पुलिस को बताया कि जब एसडीएम ने उसे पार्टी में अकेला पाया तो उसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया अहमद और पार्टी में शामिल कुछ मेहमानों से पूछताछ के बाद आरोपों को सही पाया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* मानहानि मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज की राहुल गांधी की याचिका, अदालत में पेश होना जरूरी
* "एहीजा हिन्दू-मुसलमान मचल बाटे घमासान", नेहा सिंह राठौर का ये गाना वायरल हो रहा है
* झारखंड: IIT की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में IAS अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा, 'ये अमानवीय है'

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax
Topics mentioned in this article