प्रतीकात्मक तस्वीर.
डाल्टनगंज (झारखंड):
झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले के मनातू में रविवार की शाम को कबाड़ की दुकान में हुए विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन बच्चे शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मनातू थाना मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रहेया नौडीहा में छोटू खान नामक शख्स अपनी कबाड़ की दुकान में स्क्रैप की कटिंग कर रहा था. इसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. इसकी चपेट में आए छोटू खान और उनके परिवार के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य बच्चे घायल बताए जा रहे हैं.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम की जांच से पता चल पाएगा कि विस्फोट कैसे हुआ. दो जख्मी बच्चों को इलाज के लिए पलामू में स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है.
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू