झारखंड : बिहार के श्रद्धालुओं की बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त; एक की मौत, 12 घायल

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन चौथे ने कहा कि बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई.

Advertisement
Read Time: 5 mins
हजारीबाग (झारखंड):

झारखंड के हजारीबाग जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस के पलट जाने और सड़क किनारे खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस बिहार के जहानाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका मंदिर जा रही थी, तभी चौपारण थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर यह दुर्घटना हुई.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन चौथे ने कहा कि बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई.

एसपी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सिकंदर कुमार यादव के रूप में हुई है.

चौथे ने कहा कि घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेजा गया. अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में हो रहा है.

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा है. 

ये भी पढ़ें :

* Jharkhand: पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी लेंगी मंत्री पद की शपथ
* मध्‍य प्रदेश में वन विभाग की भूमि से हटाए गए अवैध मकान, दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे
* प्रियंका गांधी ने शुरू किया चुनाव अभियान, कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद मध्‍य प्रदेश में भी दी 5 गारंटी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
One Nation One Election: S. Y. Quraishi क्यों मानते हैं कि सरकार का ये प्रस्ताव Practical नहीं है?