झारखंड में हालिया सियासी संकट के बीच राजधानी नई दिल्ली जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि वह अंडरगारमेंट खरीदने दिल्ली गए थे. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि जब राज्य में सियासी संकट चल रहा था, तब आप दिल्ली क्यों गए थे?
इसके जवाब में सोरेन ने कहा, "एक्चुअली हमारे अंडरगारमेंट कम पड़ गए थे, इसलिए उसे लाने दिल्ली चले गए थे.. राज्य में थोड़ी सी राजनीतिक हलचल थी लेकिन अब सब ठीक हो गया है."
42 वर्षीय बसंत सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं और दुमका से जेएमएम के विधायक हैं.
दरअसल, बसंत सोरेन को 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था. असल में जिस खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन फंसे थे, उसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ होनी थी. उन्हें 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट आना था. अब जब इसी से जुड़ा सवाल उनसे पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने अंडर गारमेंट्स खरीदने वाला जवाब दे डाला.