झारखंड में जयराम महतो को बड़ा झटका, कल्पना सोरेन के खिलाफ जिसे बनाया उम्मीदवार उसने थामा जेएमएम का दामन

रिजवान को जयराम महतो का बेहद करीबी माना जाता था. कई बार विवादों में आने के बाद भी पार्टी की तरफ से उन्हें गांडेय सीट से उम्मीदवार बनाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर सभी दलों की तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गयी है. इस बीच जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के गांडेय सीट से उम्मीदवार अकील अख्तर उर्फ़ रिजवान क्रन्तिकारी ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. रिजवान को पार्टी की तरफ से गांडेय सीट से कल्पना सोरेन के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया था. रिजवान को जयराम महतो का बेहद करीबी माना जाता था. झारखंड में भाषा आंदोलन के दौर से रिजवान जयराम महतो के साथ जुड़े हुए थे. पार्टी के निर्माण में भी उनका अहम योगदान माना जा रहा था. 

रिजवान के जेएमएम में शामिल होने की पुष्टि झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी गयी.  जेएमएम की तरफ से लिखा गया है कि अकील अख्तर उर्फ़ रिजवान क्रन्तिकारी जी ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सिद्धांतों एवं हेमन्त जी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार द्वारा किये गए जनहित के कार्यों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपने साथियों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

Advertisement

 गौरतलब है कि झारखंड में 2 चरण में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. दोनों ही चरण के नामांकन का कार्य पूरा हो गया है. इंडिया और एनडीए के बीच राज्य की अधिकतर सीटों पर सीधा मुकाबला है हालांकि कुछ सीटों पर जयराम महतो की पार्टी भी तीसरा कोण बनाने के प्रयास में है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं दूसरे चरण के लिए 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना का कार्य 23 नवंबर को होगा. 

Featured Video Of The Day
Farooq Abdullah Sings Bhajan VIDEO: जब Katra पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन | Jammu and Kashmir
Topics mentioned in this article