LIVE : गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन आगे, यहां देखें रिजल्ट

गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा सीट पर जेएमएम और कांग्रेस का दबदबा रहा है. इस चुनाव में कल्पना सोरेन और मुनिया देवी के बीच मुकाबला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

झारखंड की सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. गिरिडीह जिले के अंतर्गत आने वाले गांडेय सीट पर इस चुनाव में पूरे देश की नजर है. गांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्च की वरिष्ठ नेता कल्पना सोरेन एक बार फिर से आगे हो गई है. हालांकि, इन नतीजों में अभी और बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि वोटों की गिनती अभी चल रही है. कल्पना सोरेन दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रही है. इससे पहले उन्होंने इसी साल हुए विधानसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी. कल्पना सोरेन के सामने बीजेपी ने मुनिया देवी को मैदान में उतारा था.

गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा सीट पर जेएमएम और कांग्रेस का दबदबा रहा है. हालांकि बीजेपी की तरफ से भी कड़ी टक्कर मिलती रही है. जेएमएम के सालखन सोरेन ने 1995, 1990, 2000 और 2005 में गांडेय सीट से जीत हासिल की थी. कांग्रेस के सरफराज अहमद ने 1980 और 2009 में गांडेय से जीत हासिल की थी. 

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत वोट डाले गए थे. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे. कुछ एग्जिट पोल ने जहां एनडीए की जीत का दावा किया है वहीं कुछ ने इंडिया गठबंधन की सरकार की वापसी के दावे किए गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन को जीत मिली थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: सोरेन या फिर BJP, किसकी बन रही सरकार

Featured Video Of The Day
UP By Election Result: 9 में 7 सीट जीत BJP ने बजाया जीत का डंका, PM Modi को लेकर क्या बोले CM Yogi?
Topics mentioned in this article