झारखंड चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, बीजेपी 68 और AJSU 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

BJP के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के घटक दलों में बनी बात
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग पर डील तय हो गई है.सीट बंटवारे के तहत झारखंड की 81 में से 68 सीटों बीजेपी को मिली हैं. एनडीए के घटक दलों में से कौन कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा इसकी घोषणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने की है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए पूरी ताकत के साथ जनता के सामने जा रही है हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमें यहां सेवा करने का मौका जरूर देगी. उन्होंने आगे बताया कि सीट बंटवारे के तहत AJSU कुल दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं जनता दल यूनाइटेड दो सीटों पर और लोकजन शक्ति पार्टी एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. 

किसको कितनी सीटें 

पार्टी सीटें
BJP68
AJSU10
JDU2
LJP1

13 और 20 नवंबर को होगा मतदान 

झारखंड विधानसभा दो चरणों में कराया जाना है. आयोग ने चुनाव की तारीखों का कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था. राज्य में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को चुनाव होंगे. इसके लिए 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच की जाएगी. जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

राज्य में 44 सीटें हैं अनारक्षित

झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 44 सीटें अनारक्षित हैं. 28 सीटें एसटी और 9 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में इस समय 2.6 करोड़ मतदाता हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article