
प्रतीकात्मक फोटो.
हजारीबाग:
झारखंड के हजारीबाग जिले में केरेदारी थाना क्षेत्र के जंगलों में चट्टान के नीचे छिपाकर रखा गया विस्फोटक साम्रगी का जखीरा रविवार को पुलिस ने बरामद किया.हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने यह जानकारी दी.
उन्होंने रविवार शाम को बताया कि हाल में गिरफ्तार नक्सली सुकर गंझू द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने केरेदारी थाना क्षेत्र के जंगलों में चट्टान के नीचे छिपाकर रखे 20 डेटोनेटर, 50 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के अलावा .303 की 74 गोलियां, आठ मिमि. राइफल की 212 गोलियां बरामद कीं. गंझू को पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व चेन्नई से गिरफ्तार किया था.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हमलों के लिए ये गोलाबारूद छिपा रखे थे लेकिन समय से इनकी बरामदगी के चलते सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश विफल हो गयी.
Featured Video Of The Day

Pakistan Train Hijack: बलूचों में कैसे बनाई पैठ, किससे सीखी हमलों की रणनीति