जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के मुंबई-दिल्ली स्थित 8 ठिकानों पर ED का छापा

बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर नरेश गोयल के मुंबई और दिल्ली स्थित 8 ठिकानों की तलाशी ली. केनरा बैंक ने 538 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी का नया केस दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टिकटिंग एजेंट से एंटरप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने जेट एयरवेज की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली:

जेट एयरवेज (Jet Airway) के प्रमोटर रहे नरेश गोयल (Naresh Goyal) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बंद पड़ी एयरलाइन के मालिक नरेश गोयल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया मामला दर्ज किया है. इस केस के तहत ईडी ने गोयल के मुंबई और दिल्ली स्थित आठ ठिकानों पर छापेमारी की. एजेंसी ने कैनरा बैंक की शिकायत पर एक नया मामला दर्ज किया है. यह 538 करोड़ रुपये के हेरफेर से जुड़ा है. सीबीआई नरेश गोयल के खिलाफ पहले से जांच कर रही है. सीबीआई ने मई में नरेश गोयल के सात ठिकानों पर आज छापा मारा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में नरेश गोयल के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित प्रावधानों के उल्लंघन के सबूत मिले थे. मामला 2019 का है, जब अबू धाबी के एतिहाद एयरवेज ने 2012 में सहायक कंपनी के रूप में गठित एयरवेज कंपनी जेट में हिस्सेदारी के लिए 150 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. माना जाता है कि इस सौदे में नरेश गोयल की भूमिका ईडी की जांच का मुख्य केंद्र बिंदु थी.

जांच एजेंसी ने 538 करोड़ रुपये के एक कथित बैंक फ्रॉड के मामले में यह कार्रवाई की. एजेंसी ने मुंबई में गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी के आवास और ऑफिस पर छापा मारा. अनीता गोयल और कई दूसरे लोग इस मामले में आरोपी हैं.

सीबीआई हेराफेरी की कर रही है जांच
वहीं, सीबीआई ने जेट एयरवेज और इसके फाउंडर्स पर फंड्स की हेराफेरी का आरोप लगाया है. एजेंसी के मुताबिक एक अप्रैल, 2011 से 30 जून, 2019 के बीच ने प्रोफेशनल और कंसल्टेंसी एक्सपेंसेज के रूप में 1152.62 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जेट एयरलाइन से जुड़ी कंपनियों के 197.57 करोड़ रुपये के लेनदेन संदेह के घेरे में हैं. इसमें कंपनी के कई अधिकारी भी शामिल थे. 

Advertisement
जांच में पाया गया कि कंपनी ने 1152.62 करोड़ रुपये में से 420.43 करोड़ रुपये प्रोफेशनल और कंसल्टेंसी एक्सपेंसेज के रूप में ऐसी कंपनियों को दिए जिनका इस तरह की सर्विस से कोई लेनादेना नहीं था.

1990 के दशक हुई थी जेट एयरवेज की शुरुआत
1990 के दशक की शुरुआत में टिकटिंग एजेंट से एंटरप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने जेट एयरवेज की शुरुआत कर लोगों को एयर इंडिया का अल्टरनेटिव दिया था. एक वक्त में जेट के पास कुल 120 प्लेन थे. 'दि ज्वॉय ऑफ फ्लाइंग' टैग लाइन के साथ ऑपरेशन करने वाली कंपनी जब पीक पर थी तो हर रोज 650 फ्लाइट्स का ऑपरेशन करती थी.

Advertisement

अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज
एयरलाइन को साउथ एशियन नेशन की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा हासिल था. कर्ज में दबे होने के कारण जेट एयरवेज 17 अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड हो गई थी. इसके बाद जून 2021 में एयरवेज को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत जालान​​​-​कालरॉक कंसोर्टियम ने बोली जीतने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ ईडी की प्राथमिकी रद्द

जेट एयरवेज के CEO ने की दुबई और भारतीय मेट्रो स्टेशन की तुलना, कही ऐसी बात, भड़के यूजर्स बोले- दोबारा मत करना...

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article