शार्क टैंक इंडिया शो में जीत अदाणी ने बताया, अदाणी ग्रुप कैसे दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए कर रहा है काम

शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India) एक बिज़नेस रियलिटी शो है. इसमें  इंटरप्रेन्योर अपने कारोबारी विचारों को निवेशकों के पैनल के सामने रखते हैं. इस शो में जीत अदाणी ने अपने कई अनुभवों को साझा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अदाणी एयरपोर्ट (Adani Airport) के डायरेक्टर जीत अदाणी ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो शार्क टैंक इंडिया के एक शो में कहा कि दिव्यांगों के लिए काम करने के लिए उन्हें प्रेरणा अपनी दादी से मिली. उन्होंने कहा कि जब में बच्चा था तब मैं अनाथ आश्रम जाता था. उस दौरान ही मुझे दिव्यांगों और इस तरह से पीड़ित लोगों के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली, हालांकि मुझे ऐसे मौके नहीं मिल पाए थे, लेकिन पहली बार वो मौका तब आया जब मिट्टी कैफे की अलीना मुझसे मिली. 

जीत अदाणी ने कहा कि अलीना ने मुझे मुंबई एयरपोर्ट पर मिट्टी कैफे खोलने की इच्छा जतायी. जब मैं इसके ऑपनिंग में पहुंचा और उनके वर्कर को मैंने देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा.  उन लोगों में इतनी खुशी और मुस्कुराहट थी, जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया. मैंने उसके बाद पहल किया और अदाणी ग्रुप में दिव्यांगों के लिए 5 प्रतिशत सीटों पर वरीयता देने की शुरूआत की. अदाणी ग्रुप के पास 45 हजार कर्मचारी हैं. हालांकि हम अभी तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन प्रयास जारी है. हमारी कोशिश है कि हम इसे लेकर जागरूकता कैसे बढ़ा सकते हैं. 

Green X Talk की शुरूआत की: जीत अदाणी
जीत अदाणी ने कहा कि दिव्यांगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए हमने  Green X Talk की शुरूआत की. उसके माध्यम से कई ऐसी कहानी सामने आई जो हम औसत लोग भी नहीं देख सकते हैं. जीत अदाणी ने कहा कि लोहा तपने के बाद और मजबूत बनकर निकलता है.

Advertisement
मेरा मानना है कि दिव्यांगों के लिए चैरिटी के तहत नहीं बल्कि उनके लिए फंड देकर रोजगार के अवसर को बढ़ाना बेहद जरूरी है. 

- जीत अदाणी

शार्क टैंक इंडिया के स्पेशल शो में मैंटॉर के तौर पर आएंगे जीत अदाणी
जीत अदाणी ने कहा कि मेरा मानना है कि शार्क टैंक इंडिया में ऐसे स्पेशल एपिसोड लेकर लाया जाए जिसमें दिव्यांग इंटरप्रेन्योर और दिव्यांगों के लिए काम करने वाले इंटरप्रेन्योर को लाया जाए.गौरतलब है कि आने वाले दिनों में जीत अदाणी शार्क टैंक इंडिया के स्पेशल शो में मैंटॉर के तौर पर हिस्सा लेंगे.

Advertisement

क्या है शार्क टैंक इंडिया? 
शार्क टैंक इंडिया एक बिज़नेस रियलिटी शो है. इसमें  इंटरप्रेन्योर अपने कारोबारी विचारों को निवेशकों के पैनल के सामने रखते हैं. यह शो अमेरिकी शो शार्क टैंक (Shark Tank America) की इंडियन फ़्रेंचाइज़ी है. शार्क टैंक इंडिया, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है. 

Advertisement

(जीत अदाणी शार्क टैंक इंडिया के शो में पहुंचे थे. पूरा वीडियो आप इस लिंक पर देख सकते हैं)
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vadodara Bridge Collapse: दो हिस्सों में बंटा पुल, देखें हादसे के बाद की खौफनाक तस्वीर | Gujarat
Topics mentioned in this article