टेक्नोलॉजी और इनोवेशन आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता : IIT बॉम्बे के टेकफेस्ट में बोले जीत अदाणी

जीत अदाणी ने कहा, "सेक्टर दर सेक्टर टेक्नोलॉजी से तरक्की हो रही है. यही टेक्नोलॉजी हमारी दुनिया को अभूतपूर्व रफ्तार से बदल रही है. लाइफ स्टाइल में बदलाव आ रहा है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT बॉम्बे के एनुअल टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 'टेकफेस्ट 2024' का मंगलवार को शानदार आगाज हुआ. ये 19 दिसंबर तक चलेगा. IIT बॉम्बे के टेकफेस्ट 2024 के ओपेनिंग सेशन को अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट (Adani Airport Holdings)के डायरेक्टर जीत अदाणी (Jeet Adani) ने संबोधित किया.

गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने तेजी से बदलते समय में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की अहम भूमिका पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी को अपनाना तरक्की का जरिया है. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ही जिंदगी में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

जीत अदाणी ने कहा, "रिन्यूएबल एनर्जी में अदाणी ग्रुप के काम क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई को एक उल्लेखनीय सफलता की कहानी में बदल रहे हैं."

IIT बॉम्बे की तारीफ में उन्होंने कहा, "इस इंस्टीट्यूट ने दुनिया को कई इंडस्ट्रीज में कुछ बेहतरीन दिमाग दिए हैं. इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, दिवंगत मनोहर पर्रिकर, ISRO के चीफ डॉ. दिगेंद्रनाथ स्वियन, कंप्यूटर साइंटिस्ट प्रणव मिस्त्री इसके उदाहरण हैं. इसके अलावा OLA के भाविश अग्रवाल, ट्विटर (X) के पराग और दिवंगत फिजिसिस्ट डॉ. रोहिणी गोडबोले जैसे लोग भी IIT बॉम्बे की देन हैं."

अदाणी पोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा, "मैं मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता समझता हं. आज टेक्नोलॉजी के बिना आप अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते. एक हफ्ते पहले, Google ने विलो नाम की एक नई क्वांटम कंप्यूटिंग चिप लॉन्च की. ये चिप अविश्वसनीय रूप से ताकतवर है. इस चिप का कम्प्यूटेशनल आर्किटेक्चर दुनिया में हम जो कुछ भी जानते हैं या जो भी हमने देखा है, उससे कहीं ज्यादा हाइटेक है. इससे आप टेक्नोलॉजी को समझ सकते हैं."

जीत अदाणी ने कहा, "सेक्टर दर सेक्टर टेक्नोलॉजी से तरक्की हो रही है. यही टेक्नोलॉजी हमारी दुनिया को अभूतपूर्व रफ्तार से बदल रही है. लाइफ स्टाइल में बदलाव आ रहा है. आज टेक्नोलॉजी की वजह से हेल्थ सर्विस में सुधार आया है. AI और टेलीमेडिसिन की वजह से अब रोगों का सटीक पता चल पाता है, जिससे सटीक इलाज में मदद मिलती है." उन्होंने कहा, "इसके साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी क्लीन एनर्जी को ज्यादा कुशल और किफायती बनाकर क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में एक क्रांति ला रही है."

Advertisement
जीत अदाणी ने कहा, "दुनिया भर में सरकारें, कंपनियां, बिजनेस ग्रुप और लोग पहले से ही टेक्नोलॉजी के फायदे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर व्यापक रूप से इसपर काम कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अदाणी ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े प्लेयर में शामिल है. हम वर्कप्लेस की सिक्योरिटी और ऑपरेशन को तेजी से बढ़ाने के लिए क्रेन ऑपरेटरों और घाट चेकर्स जैसी जटिल भूमिकाओं के लिए सिमुलेशन-बेस्ड ट्रेनिंग का इस्तेमाल करते हैं."

जीत अदाणी कहते हैं, "एयरपोर्ट के क्षेत्र की बात करें, तो अदाणी ग्रुप 7 इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मैनेजमेंट करता है. हम नवी मुंबई में एक नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रहे हैं. हमने बेहतर प्लानिंग और ऑपरेशनल एफिसिएंसी में सुधार करने में मदद करने के लिए टेक्नोलॉजी पर अपना दांव लगाया है."

Advertisement


 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: नेताओं से क्या चाहते हैं दिल्ली के युवा? | Baba Ka Dhaba | NDTV India
Topics mentioned in this article