जेडीयू ने जीता पटना विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष समेत 5 में से 4 पदों पर किया कब्जा

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जेडीयू ने शानदार जीत हासिल की. जेडीयू ने अध्यक्ष पद समेत 5 में से 4 पदों पर अपना कब्जा जमाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एबीवीपी ने भी कब्जाया एक पद
पटना:

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अबकी बार पटना में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में 5 मुख्य में से 4 पदों पर जेडीयू उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन चुनाव जीत गए हैं. उपाध्यक्ष पद छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य सिंह जीते. वहीं संयुक्त सचिव पद पर छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी ने जीत हासिल की. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के रविकांत जीते. हालांकि महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल ने जीत दर्ज की. चुनाव में जेडीयू के इस शानदार प्रदर्शन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भी जीत दर्ज करने वाले छात्रों को ट्वीट कर बधाई दी.

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए हुए चुनाव के सभी पदों के परिणाम आ गए हैं. यह संभवतः पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल को ऐसी सफलता मिली है. चुनाव में महासचिव के पद पर ABVP के विपुल को सफलता मिली है. लेकिन बाकी जगह जदयू का दबदबा देखने को मिला. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की.

Advertisement
Advertisement

अशोक चौधरी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि ये तस्वीर दर्शाती है कि युवाओं का संपूर्ण विश्वास आज भी माननीय मुख्यमंत्री श्री  @NitishKumar जी के सशक्त नेतृत्व और बिहार के विकास पर है. इसी का नतीजा है कि पटना में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में 5 मुख्य में से 4 सीटों पर @Jduonline समर्थित उम्मीदवारों पर छात्रों ने विश्वास जताकर उन्हें जीत दिलवाई है.  मैं सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूँ, आइये माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में संभावनाओं वाले बिहार निर्माण के सपने को साकार करते हैं. जय जद(यू), जय बिहार.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "निशाना बनाए जाने के डर से जज नहीं दे रहे जमानत, इसलिए..." : CJI डी वाई चंद्रचूड़

Advertisement

ये भी पढ़ें : मुंबई: ब्रिटिश काल के कर्नाक पुल को ढहाने का काम शुरू, 27 घंटे तक मध्य रेलवे मार्ग रहेगा बाधित

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India