कटिहार में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र: सस्ती दवाएं, स्वस्थ जीवन, गरीबों के लिए वरदान

बिहार के कटिहार जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत खोले गए केंद्रों से गरीबों की खूब मदद हो रही है. जो दवा बाजार में 35 रुपये की मिल रही है वह यहां सिर्फ 7 रुपये में प्राप्त हो जा रही है. लोगों का मानना है कि यह केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र
बिहार:

बिहार के कटिहार जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत खोले गए केंद्रों से लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां मिल रही हैं, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक बचत हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य की देखभाल भी बेहतर हो रही है. इस योजना के तहत बाजार की तुलना में काफी सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ मिल रहा है. 

यह केंद्र आम लोगों के लिए वरदान 

कटिहार में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चला रहे सच्चिदानंद महतो ने बताया कि यहां बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो सस्ती दरों पर मिल रही हैं. महतो ने बताया कि सैकड़ों मरीज इस केंद्र से लाभ उठा रहे हैं और दवाइयां खरीदने में होने वाली बड़ी बचत से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले दवाइयों की महंगी कीमतों के कारण सही इलाज नहीं करवा पाते थे.

बाजार में दवा 35 रुपये लेकिन यहां सिर्फ 7 रुपये में 

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रोप्राइटर शहीद आलम महतो ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा मिला है. उन्होंने बताया कि लोग आसपास के जिलों जैसे किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से यहां दवा लेने आते हैं, क्योंकि यहां दवाइयों के दाम बाजार की तुलना में बहुत सस्ते होते हैं. उदाहरण के तौर पर, एक दवा जो बाजार में 35 रुपये में मिलती है, यहां सिर्फ सात रुपये में मिल रही है. इसी तरह अन्य दवाइयों की कीमत भी बाजार के मुकाबले बहुत कम है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है.

Advertisement

दाम कम गुणवत्ता ज्यादा

कटिहार निवासी आनंद राज ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, जो पहले उन्हें बाजार में महंगी मिलती थीं. उन्होंने कहा कि यह केंद्र गरीबों के लिए एक बहुत बड़ी मदद है, क्योंकि यहां दवाइयां बहुत सस्ती कीमत पर मिल रही हैं और इलाज में भी सुधार हो रहा है. कुलासी कस्बे के सिमरिया गांव से दवा लेने आए मोहम्मद आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें दवाइयां खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब इस केंद्र से उन्हें कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां मिल रही हैं. आलम ने कहा कि इस योजना का लाभ उन्हें और उनके परिवार को हो रहा है, और उनके पिता के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार हुआ है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में जिपलाइन ऑपरेटर पर क्यों शक? पूछताछ करेगी NIA | Jammu Kashmir | Pakistan | Army
Topics mentioned in this article