लोकसभा में अपने भाषण से चर्चा में आए लद्दाख के सांसद ने अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख, दिया यह बयान

Arun Jaitley Death: जामयांग सेरिंग नामग्याल ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश के लिए "अपूरणीय क्षति" करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लद्दाख के सांसद ने अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेटली के निधन पर जामयांग ने जताया दुख
कहा- उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति
'जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता'
लद्दाख:

सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश के लिए "अपूरणीय क्षति" करार दिया और कहा कि भाजपा के कद्दावर नेता ने समय-समय पर ''नये भारत'' के निर्माण में योगदान दिया. नामग्याल ने रविवार को कहा, "कल, हम सभी को जेटलीजी के निधन का दुःखद समाचार मिला. वह न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मजबूत नेता थे. उन्होंने समय-समय पर ''नये भारत'' के निर्माण में योगदान दिया."

परदे के पीछे रहकर योजना बनाने में माहिर थे पूर्व वित्त मंत्री, सभी पार्टियों में थे उनके दोस्त

नामग्याल ने लेह से लगभग 45 किलोमीटर दूर हेमिस मोनेस्ट्री में एक दीक्षांत समारोह के इतर पत्रकारों से यह बात कही. नामग्याल ने कहा कि जेटली का निधन एक "अपूरणीय क्षति" है और उनके निधन से जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता.

Advertisement

पेन से लेकर घड़ियों तक, इन महंगे ब्रांड्स के शौकीन थे अरुण जेटली

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक आखिरी कदम जो उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में उठाया था, वह था ''एक राष्ट्र-एक कर'' व्यवस्था की शुरुआत." उन्होंने कहा, "लद्दाख के लोगों की ओर से, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

Advertisement

Video: बीजेपी और अरुण जेटली के बीच कभी ना टूटने वाला रिश्ता था: पीएम मोदी

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War
Topics mentioned in this article