जूते की माला पहनाई, पूरे शहर में निकाली परेड... चोर संग जम्मू पुलिस का ऐसा सलूक! अब होगी जांच

जम्मू पुलिस ने भी स्वीकार किया कि पुलिस टीम की भूमिका "गैर-पेशेवर और अनुचित" थी. साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जम्मू पुलिस जांच के घेरे मे.
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम विवादों में घिर गई है, वजह है कैमरे पर एक चोर को जूते-चप्पल की माला पहनाते और जम्मू में घुमाते हुए पकड़े जाना. दरअसल उस शख्स को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कहा जा रहा है कि दवाइयां खरीदते समय वह पैसे चुरा रहा था. पुलिस ने चोर को अर्धनग्न कर जूते की माला  पहनाकर (Shoes Garland) जीप के बोनट पर बिठाकर शहर में घुमाया. पुलिसकर्मियों (Jammu Police) की इस अति उत्साही कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चोर संग पुलिस के इस सलूक की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी भी पुलिस टीम के इस व्यवहार की निंदा करते हुए इसे "गैर-पेशेवर और अनुचित" बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इसे लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. 

चोर को नंगा कर जीप के बोनट पर बिठाया

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी कमर तक नंगा किए गए व्यक्ति को हथकड़ी लगाकर पुलिस जीप की बोनट पर बिठाते हैं. फिर उसे जम्मू शहर की सड़कों पर घुमाते हैं. 

दवा खरीदते समय की 40,000 रुपये की चोरी

पुलिस को एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग कर यह घोषणा करते हुए भी देखा जा सकता है कि बख्शी नगर क्षेत्र में अपने मरीज के लिए दवा खरीदते समय 40,000 रुपये चोरी करने के आरोप में उस शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस टीम में बख्शी नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर के नेतृत्व में कई स्थानीय लोग शामिल हुए.

पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल

पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. जम्मू पुलिस ने भी स्वीकार किया कि पुलिस टीम की भूमिका "गैर-पेशेवर और अनुचित" थी. साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया.

Advertisement

डिप्टी सुपरीटेंडेंट स्तर के एक पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच करने और एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. 

जम्मू पुलिस पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने एक बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स का ऊपरी हिस्सा बिना कपड़ों में था. उसे चप्पलों की माला पहनाकर पुलिस स्टेशन बख्शी नगर के पुलिसकर्मियों ने घुमाया." बयान में ये भी कहा गया है कि पुलिस कर्मियों की तरफ से यह कृत्य गैर-पेशेवर और अनुचित है. इसके लिए कड़ी विभागीय कार्रवाई की जरूरत है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Shimla Cloudburst | Uttarkashi Landslide | Patna Flood | UP Flood | Rahul Gandhi on Trump