Tral Encounter: सरेंडर कर दे... समझाती रही मां, पर न माना आतंकी बेटा, देखिए वो आखिरी वीडियो

Jammu Kashmir Tral Encounter: जम्मू कश्मीर के त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकी आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करता नजर आ रहा है. उसकी मांग उसे सरेंडर के लिए समझाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
त्राल मुठभेड़ में मारे गए आतंकी आमिर नजीर वानी के वीडियो कॉल से ली गई तस्वीर.

Jammu Kashmir Tral Encounter: पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों के खिलाफ लगातार सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के दौरान बीते कुछ दिनों में 6 आतंकी मारे गए है. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर हुए. मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी मुंगहामा त्राल, आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर निवासी खासीपोरा त्राल और यावर अहमद भट पुत्र नजीर अहमद निवासी लारो जागीर त्राल के रूप में हुई है. ये  तीनों जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़े थे.

आमिर नजीर वानी का वीडियो आया सामने

सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करता नजर आ रहा है. बातचीत के दौरान उसकी मां उसे समझाती हुई नजर आ रही हैं. वो कहती हैं कि बेटा सरेंडर कर दे. लेकिन इसके बाद भी उसने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के साथ इनकाउंटर में मारा गया. 

मां कह रही हैं- सरेंडर कर दे बेटा

सामने आए वीडियो में आतंकी आमिर नजीर वानी ने एनकाउंटर से पहले मां से बात करता नजर आया. आमिर नाजिर वानी की मां कह रही हैं कि सरेंडर कर दो लेकिन आमिर कहता है फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं. सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में आमिर मारा गया.

Advertisement

नादेर त्राल इलाके में कैसे हुई मुठभेड़, पुलिस ने बताया

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Advertisement

शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी हुए ढेर

अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. इससे दो दिन पहले शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पुलिस के अनुसार, इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है. 

यह भी पढे़ं - Tral Encounter Video: कश्मीर में आतंकी के एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो देखिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Sanjay Raut की किताब 'नरक का स्वर्ग' में सबसे बड़े खुलासे! | Do Dooni Chaar