जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में बड़ा सड़क हादसा, सुरंग के अंदर बस पलटने से 12 लोग घायल

जम्मू से श्रीनगर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम (SRTC) की बस अनंतनाग में बनिहाल काजीगुन नवयुग सुरंग में पलट गई. इस वजह से कम से कम 12 यात्री घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां एक सुरंग के अंदर बस पलटने से 12 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक जम्मू से श्रीनगर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम (SRTC) की बस अनंतनाग में बनिहाल काजीगुन नवयुग सुरंग में पलट गई. इस वजह से कम से कम 12 यात्री घायल हो गए. इनमें से कई घायलों को काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव अभियान जारी है. 

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है

Featured Video Of The Day
Herbalife और Mega Foundation बदल रहे भारत के तालाब और खेत की दशा