जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम पूरा हुआ

जम्मू कश्मीर में 111 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन बनिहाल-कटरा रेल लाइन में 12.89 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम बृहस्पतिवार पूरा हो गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बनिहाल/जम्मू:

जम्मू कश्मीर में 111 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन बनिहाल-कटरा रेल लाइन में 12.89 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम बृहस्पतिवार पूरा हो गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप' सुरंग है. मुख्य सुरंग (12.75 किलोमीटर लंबी) के साथ एक एस्केप सुरंग बनायी गई है. आपात स्थिति में बचाव और बहाली कार्यों को सुगम बनाने के लिए एस्केप टनल का प्रावधान किया गया है.

यह प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है. बनिहाल-कटरा मार्ग पर 12.75 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-49 (भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग) के बाद यह चौथी सुरंग है. ‘टी-49' सुरंग इस साल जनवरी में बनकर तैयार हुई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, आपात स्थिति में बचाव कार्य को सुगम बनाने के लिए 12.89 किलोमीटर लंबी ‘एस्केप' सुरंग 'टी-13' का निर्माण किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप' सुरंग है.

ये भी पढ़ें:-

प्रकाश राज ने 'बेशर्म रंग' गाने की आलोचना करने पर नरोत्तम मिश्रा के बयान पर किया ट्वीट, बोले- घृणित

रंग पर सवाल उठा रहे लोगों को दीपिका का मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 'मन का काला इंसान देखता है रंग में धर्म', पुराना VIDEO वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Purvottanasana: हाथ, कंधे, पीठ और कलाई होती है मज़बूत | Fit India | Yoga | NDTV India