जम्मू-कश्मीर : मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ मारा गया

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'हाइब्रिड आतंकवादी' वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड फटने से दो मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड आतंकवादी' आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मारा गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कश्मीर जोन पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस व सुरक्षा बलों की सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की तरफ से की गई गोलीबारी में मारा गया.'

आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए 'जूम' की सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, जिसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं. पुलिस ने कहा, ‘छापेमारी अब भी जारी है.'

गौरतलब है कि शोपियां के हरमैन में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज इलाके के दो मजदूरों की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में गनी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

'हाइब्रिड आतंकवादी' वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं.

जम्मू कश्मीर : शोपियां में 2 प्रवासी मजदूरों की हत्या, लोगों का प्रदर्शन जारी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Qatar News: पहले हमला, अब क़तर को सीधी धमकी! | Netanyahu का 9/11 वाला प्लान | World War 3?
Topics mentioned in this article