गृह मंत्री का पद संभालते ही अमित शाह से मिलने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, अटकलें शुरू

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने गृह मंत्री को राज्य के सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गृह मंत्री से मुलाकात की.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गृह मंत्री से मिले राज्यपाल सत्यपाल मलिक
  • राज्य के सुरक्षा हालात से कराया अवगत
  • अमरनाथ यात्रा को लेकर भी हुई चर्चा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने गृह मंत्री को राज्य के सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया. पन्द्रह मिनट चली बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी के बारे में अवगत कराया. यह 46 दिवसीय यात्रा मासिक शिवरात्रि के दिन एक जुलाई से शुरू होगी और यह 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी. दोनों लोगों के बीच विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा कश्मीर घाटी एवं सीमाई क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई.  गृह मंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने गृह मंत्री के साथ सुरक्षा मामलों और विकास के मुद्दों पर चर्चा की'. 

अमित शाह ने संभाला गृहमंत्री के रूप में कार्यभार, जम्मू-कश्मीर सहित कई मुद्दे हैं सामने

राज्यपाल ने हालांकि कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव कराने संबंधी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि मामला चुनाव आयोग के अंतर्गत आता है. जम्मू कश्मीर में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. आपको बता दें कि सत्यपाल मलिक के अलावा केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने भी दिन में अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की. यह शिष्टाचार भेंट थी. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गृह मंत्री शाह से अलग से मुलाकात की. (इनपुट-भाषा)      

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने के क्या हैं मायने? 

अमित शाह को गृह और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय, देखें मनोरंजन भारती की रिपोर्ट​

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: अपनी टीम से Indian Women's Cricket Team के कोच ने क्या सीखा, खुद बताया
Topics mentioned in this article