35 हजार विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में बनाए गए 24 मतदान केंद्र

उधमपुर में एक मतदान केंद्र और दिल्ली में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां विस्थापित कश्मीरी पंडित अपना वोट डाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में 35 हजार से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के पात्र हैं. आज सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान हो रहा है. विस्थापित कश्मीरी पंडित अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

विस्थापित कश्मीरियों के लिए बनाए गए 24 मतदान केंद्र

राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉक्टर अरविंद करवानी ने पीटीआई को बताया, "पहले चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है जहां पर 35,500 विस्थापित कश्मीरी पंडित अपना वोट डालेंगे." चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे डॉ. करवानी ने कहा कि जम्मू में 19 मतदान केंद्रों पर 34,852 कश्मीरी पंडित अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसी तरह उधमपुर और दिल्ली में 648 कश्मीरी पंडित अपना मतदान देंगे. 

उधमपुर में एक और दिल्ली में 4 मतदान केंद्र

उधमपुर में एक मतदान केंद्र और दिल्ली में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां विस्थापित कश्मीरी पंडित अपना वोट डाल सकते हैं. हालांकि, इनमें से कश्मीरी पंडित की अधिकांश आबादी दिल्ली में रहती है लेकिन केवल 600 लोगों ने ही मतदान के लिए पंजीकरण कराया है. ऐसे में दिल्ली में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए मतदान केंद्रों  पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांग मतदाताओं के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं. 

Advertisement

इस समुदाय से 6 उम्मीदवार मैदान में

संजय सराफ लोक जन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी के वीर सराफ, अपनी पार्टी में एम के योगी और दिलीप पंडित निर्दलीय उम्मदीवार हैं. शांगस-अनंतनाग से चुनाव लड़ रहे हैं. रोजी रैना और अरुण रैना रिपल्बिकन पार्टी ऑफ इंडिया और एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में राजपोरा और पुलवामा से चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा | News Headquarter