पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने सुरंग ढूंढी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बोबियां पोस्ट के पास मिली सुरंग, 20 फीट गहरी सुरंग के घुसने का रास्ता करीब ढाई फुट का

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग मिली है.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) से लगी इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर से एक सुरंग (Tunnel) का पता चला है. बॉर्डर सिक्युरिटी फ़ोर्स ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ जिले के बोबियां पोस्ट के पास इस सुरंग का पता चला है. 20 फीट गहरी इस सुरंग के घुसने का रास्ता ढाई फुट के करीब है. 

पाकिस्तान की ओर से सुरंग का एक सिरा है और दूसरा सिरा जीरो लाइन के पास दिख रहा है. सुरंग में से ही करांची में बनी बोरे का बैग भी मिला है. बीएसएफ के चौकस जवानों ने इस सुरंग का पता लगाया है. 

अभी तक हुई जांच से पता चला कि इस सुरंग का इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ था. इस मामले की मौके पर जाकर जांच बीएफसफ़ और पुलिस के आला अधिकारी करने में जुटे हैं.

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां
Topics mentioned in this article