श्रीनगर के सराय बाला में आतंकियों ने सुनार की हत्या की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक सुनार को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक व्यस्त मार्केट में आतंकियों ने एक सुनार की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार की शाम को सराय बाला में हुई.
बताया गया कि लगभग 62 साल के सतपाल सिंह आतंकियों के निशाने पर आए और उन्हें गोलियां लगीं, जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि घायल सिंह की अस्पताल में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : J&K पुलिस का दावा- एनकाउंटर में मारे तीन आतंकवादी, परिवारवालों ने बताया निर्दोष
हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आतंकवादियों ने सतपाल सिंह को क्यों निशाना बनाया है.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है और घटना का संज्ञान लिया है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन