जम्मू-कश्मीर: शोपियां में बड़ा एनकाउंटर, लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी मारे गए

शोपियां के मनिहाल इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. यहां किसी घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शोपियां के मनिहाल इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है. जानकारी है कि शोपियां में आतंकी किसी घर में छिपे हुए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया.

चिनार कॉर्प्स ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि यह मुठभेड़ अभी चल रही है. अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. सोमवार को सुबह में कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया था कि 'मनिहाल इलाके में हुई एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया है.' 

ANI से बात करते हुए कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि 'शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क रखने वाले दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. दो एनकाउंटर की जगह पर फंसे हुए हैं. अभी ऑपरेशन चल रहा है.' हालांकि, अब सभी आतंकियों को मार गिराया गया है.

बता दें कि अभी 16 मार्च को ही शोपियां में एक और एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आंतंकी मारे गए थे.

Advertisement

(एजेंसियों से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया