जम्मू : सांप्रदायिक तनाव के बाद भद्रवाह शहर में कर्फ्यू, सेना बुलाई गई

पुलिस ने कहा कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर में कुछ तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के प्रयासों को लेकर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को फ्लैग मार्च करने के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने कहा कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:
जम्मू के कचानक इलाके में ड्रोन ने गिराए तीन IED, बच्चों के टिफिन बॉक्स में थे ये विस्फोटक
यूएपीए मामला: एसआईए ने पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में छापेमारी की
जम्मू : तीसरे दिन भी डोगरा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी, ड्यूटी करने से इनकार

जम्मू में पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराए 3 टिफिन बम, BSF ने ऐसे किए नाकाम

Featured Video Of The Day
Hamas ने लौटाई Hostage Body, पर वो बंधक था ही नहीं! Israel का बड़ा दावा | Hamas-Israel Peace Deal
Topics mentioned in this article