J&K के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर, ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर में बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora Encounter) में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. आंतकियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मार गिराया गया. मारे गए आतंकियों की पहचान और वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे, इसकी जानकारी की जा रही है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज किया हुआ है. इससे पहले, सुरक्षाबलों ने बारामूला के सोपोर इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर में बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी. सुरक्षा बलों ने इसका माकूल जवाब दिया जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है. 

Advertisement

बता दें कि बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार रातभर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रत्येक घर की तलाशी के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा गया.'' उन्होंने बताया कि आंतकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया." 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें
Topics mentioned in this article