जम्मू-कश्मीर: पुंछ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 2 की मौत, 40 घायल

यह हादसा जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. इससे पहले रविवार को रामबन जिले में एक वाहन के 700 फीट गहरी खाई में गिरने से सेना के तीन जवानों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी है.
पुंछ:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक पैसेंजर बस अनियंत्रित होकर सांगरा के पास मानकोट क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जीएमसी राजौरी रेफर किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बस घनी गांव से मेंढर जा रही थी, तभी सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मानकोट इलाके में सांगरा के पास यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार ज्यादा थी और अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहायता की.

कई घायलों की हालत गंभीर

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी मेंढर, डॉ. अशफाक अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम और एंबुलेंस को तुरंत रवाना किया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

एसडीएम मेंढर इमरान रशीद ने हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

अस्पताल में घायलों के पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चीख-पुकार और रोने की आवाजों ने सभी को झकझोर दिया. डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी है, और अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram पर Debate, भिड़ गए Faiz Khan और Waris Pathan | Lok Sabha