''बड़े हादसे को टाला गया'' : जम्‍मू-कश्‍मीर हाइवे पर हमले की योजना बना रहे पाकिस्‍तानी आतंकी को ढेर किया

आईजी पुलिस विजय कुमार ने कहा, 'एक बड़ी त्रासदी टल गई. आतंकी स्‍वतंत्रता दिवस से पहले नेशनल हाईवे पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस को इनपुट मिले थे कि आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं
श्रीनगर:

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में एक बड़ा आतंकी हमला (Terrorist attack) उस समय टाल दिया गया जब सुरक्षाबलों ने श्रीनगर-जम्‍मू नेशनल हाईवे पर 15 घंटों तक चले एनकाउंटर में एक पाकिस्‍तानी आतंकी (Pakistani terrorist) को मार गिराया. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ स्‍थल से रॉकेट लांचर्स सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब कुलगाम जिले में गुरुवार को दो आतंकियों ने श्रीनगर-जम्‍मू हाईवे पर बीएसएफ के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में एक सुरक्षाबल कर्मी और दो आम नागरिक घायल गए.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ग्राम प्रमुख और उनकी पत्नी की आतंकी हमले में मौत

अधिकारियों के अनुसार, आतंकी इस दौरान पुलिस द्वारा इस्‍तेमाल किए गए दो ड्रोन को मार गिराने में भी सफल हो गए. कश्‍मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने कहा, 'एक बड़ी त्रासदी टल गई. आतंकी स्‍वतंत्रता दिवस से पहले नेशनल हाईवे पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे.'

कुमार ने कहा कि पुलिस को इनपुट मिले थे कि आतंकी बारामुला-श्रीनगर रोड या काजीगुंड-पांथा चौक पर हमले की योजना बना रहे हैं. ऐसे में पुलिस और सुरक्षा बल चौकस थे. यह इस बात को दिखाता है कि सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया कितनी जबर्दस्‍त रही. जवाबी कार्रवाई की गइ और आतंकियों को भागने का मौका नहीं दिया गया.' पुलिस ने रॉकेट लांचर्स सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. एक आतंकी, जिसकी पहचान को खुलासा नहीं हो सका है, मारा गया है जबकि एक अन्‍य भागने में सफल हो गया. (भाषा से भी इनपुट)

Featured Video Of The Day
Income Tax Rate घटने से अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ेगी और बचत भी : NDTV से बोले Ajay Seth | Budget 2025