जम्मू-कश्मीर : सरपंच हत्याकांड में NIA ने हिजबुल के आतंकी के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल

एनआईए ने दानिश अयाज डार, फैसल हमीद वागय, निसार राशिद भट, जुबैर अहमद सोफी (मृत्यु हो चुकी है) और दो फरार आतंकवादियों मुश्ताक अहमद इटू और फारूक अहमद भट उर्फ फारूक नल्ली को अपने आरोपपत्र में नामजद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एजेंसी के अनुसार, इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यूएपीए के तहत मामले दर्ज हैं. 
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कुलगाम के अरूदा गांव के सरपंच की कथित रूप से निशाना बनाकर मार्च में की गई हत्या के सिलसिले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के छह आतंकवादियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

जम्मू विशेष अदालत में दाखिल आरोपपत्र में एनआईए ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान से काम कर रहे आकाओं ने कश्मीर घाटी में मौजूद हिजबुल के सक्रिय आतंकवादियों, सदस्यों और आतंकवादी सहयोगियों के साथ मिलकर सरपंच शबीर अहमद मीर के हत्या की आपराधिक साजिश की.

एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘मामला पहले प्राथमिकी संख्या 32/2022 के तहत जम्मू-कश्मीर के कुलगाम थाने में 11/03/2022 को दर्ज किया गया था. इसे दोबारा एनआईए द्वारा आरसी 01/2022/एनआईए/जम्मू के तहत 08/04/2022 को दर्ज किया गया.'' 

एनआईए ने दानिश अयाज डार, फैसल हमीद वागय, निसार राशिद भट, जुबैर अहमद सोफी (मृत्यु हो चुकी है) और दो फरार आतंकवादियों मुश्ताक अहमद इटू और फारूक अहमद भट उर्फ फारूक नल्ली को अपने आरोपपत्र में नामजद किया है. एजेंसी के अनुसार, इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यूएपीए के तहत मामले दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article