प्रतीकात्मक तस्वीर.
श्रीनगर:
जम्मू के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर हुए एक धमाके में एक मेजर, एक जेसीओ और एक हवलदार घायल हो गए. घायलों को कमांड अस्तपाल उधमपुर में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
लाइन ऑफ कंट्रोल पर यह धमाका दोपहर ढाई बजे तब हुआ, जब सेना के अफसर और जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. धमाके की जद में आने की वजह सेना का एक मेजर रैंक का अफसर और दो जवान जख्मी हो गए.
पुंछ में एलओसी के कृष्णाघाटी सेक्टर में सेना के जवान नियमित गश्त कर रहे थे. इस दौरान धमाका हुआ. सुरक्षाबलों ने घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जख्मी होने वालों की पहचान मेजर गुरूंग, नायब सूबेदार दलबीर और हवालदार हुकुम के तौर पर हुई है.
Featured Video Of The Day
IndiGO Crisis: कैसे Pilot ड्यूटी नियम, प्लानिंग की गलतियों ने IndiGO एयरलाइन को जमीन पर ला दिया?














