जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबल से मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर की मौत, स्थानीय युवक और तीन जवान घायल

प्रवक्ता ने कहा, "सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है." 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुरक्षाबल से मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर की मौत
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार की देर रात सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया. जबकि रात भर चले मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए. पुलिस की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, "निषिद्ध आतंकवादी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया. आतंकी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, 01 एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. ऑपरेशन जारी है."

गोलीबारी में तीन सैनिक घायल

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के रिशीपोरा इलाके में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए. प्रवक्ता ने कहा, "सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है." 

बिहार के एक मजदूर की मौत

बता दें कि घाटी में बीते एक माह से आतंकी काफी ज्यादा सक्रिय हैं. वे एक के बाद एक हत्या को अंजाम दे रहे हैं. खास कर हिंदुओं की हत्या हो रही है, जिस कारण लोगों में डर का माहौल है. मई महीने में आतंकियों ने सात लोगों की हत्या कर दी है, जिसके बाद घाटी में रह रहे अन्य राज्य के लोगों का पलायन शुरू हो गया है. गुरुवार को आतंकियों ने दिनदहाड़े बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये विवाद शांत होता इससे पहले उसी दिन शाम में आतंकियों ने काम से लौट रहे दो मजदूरों को गोली मार दी. इस घटना में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई.  

यह भी पढ़ें -

महिला ने खुद को बताया देवी पार्वती, भगवान शिव से विवाह की जताई इच्‍छा जताई, भारत-चीन बॉर्डर के पास इलाके में रुकने पर अड़ी

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन सैनिक घायल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अब मिलेगी रिमांड? | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article