जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार्गी, लोलाब, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया है. इस दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार्गी, लोलाब, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया है. इस दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. 

बांदीपोरा में भी जॉइंट ऑपरेशन जारी

बता दें कि बांदीपोरा में भी सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी ढेर हो गया है. बुधवार आर्मी ने इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है. इससे पहले मंगलवार को बांदीपोरा में मुठभेड़ के बाद इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था. 

3 नवंबर को संडे बाजार में हुआ था ग्रेनेड हमला

गौरतलब है कि इससे पहले 3 नवंबर को भी श्रीनगर में एक ग्रेनेड हमला हुआ था. यह हमला टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ था. ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार में मौजूद कई लोग आ गए थे. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की खबर आई थी. वहीं एक दिन पहले भी खानयार में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर किया था. 

Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट