- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस सिंध नदी में गिर गई.
- भारी बारिश के कारण यह दुर्घटना हुई और बस में सवार जवानों की संख्या स्पष्ट नहीं है.
- अधिकारियों ने जवानों की तलाश और बचाव के लिए राहत-बचाव अभियान तुरंत शुरू किया.
जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हुआ है. गांदरबल जिले में आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस सिंध नदी में गिर गई है. जवानों को बाहर निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई.
अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार जवानों की तलाश और बचाव के लिए एसडीआरएफ बचाव अभियान चला रहा है. लेकिन अभी तक कोई भी जवान नहीं मिला है. SDRF के जवान अपनी जान पर खेलकर जवानों को बचाने में जुटे हैं.
चमोली आर्मी जवानों की बस हादसे का शिकार
वहीं दूसरा हादसा उत्तराखंड के चमोली में हुआ है. कर्णप्रयाग की तरफ जा रही एक आर्मी जवानों की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई. इस हादसे में आर्मी के कई जवान घायल हुए हैं. उनको शुरुआती इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्णप्रयाग भेजा गया है.