जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए के 52 छात्र सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आरसीए में पढ़ाई कर रहे 52 छात्रों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 में कामयाबी हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए के 52 छात्र सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आरसीए में 52 छात्रों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफलता
नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में पढ़ने वाले 52 छात्रों ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है. विश्वविद्यालय ने ये जानकारी साझा की है.जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने कहा कि ये छात्र अब इंटरव्यू में शामिल होंगे, जो कि अप्रैल में होना है. यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आरसीए में पढ़ाई कर रहे 52 छात्रों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 में कामयाबी हासिल की है. आरसीए के प्रभारी प्रोफेसर आबिद हलीम ने इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों जैसी श्रेणियों से संबंधित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए आरसीए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से वित्तीय सहायता मिलती है.

Featured Video Of The Day
Trump Tarrif War: राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Biden की पहली हुंकार, Donald Trump पर बोला बड़ा हमला