जालंधर लोकसभा उपचुनाव: अंतिम दिन आठ नामांकन दाखिल, पर्यवेक्षकों ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

चुनाव पर्यवेक्षकों ने बृहस्पतिवार को व्यवस्थाओं, तैयारियों और मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की, इसके अलावा नोडल अधिकारियों को सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पर्चा भरने के आखिरी दिन आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

चुनाव पर्यवेक्षकों ने बृहस्पतिवार को व्यवस्थाओं, तैयारियों और मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की, इसके अलावा नोडल अधिकारियों को सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.

चुनाव आयोग ने 2006-बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) प्रीतम बी यशवंत को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है वहीं 2006-बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी उज्जवल कुमार भौमिक को पुलिस पर्यवेक्षक और 2012-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी राजीव शंकर कित्तूर को व्यय पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.

पर्यवेक्षकों ने उपायुक्त जसप्रीत सिंह, पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक भी की. उपायुक्त ने कहा कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 1,972 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 542 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था. उसी के चलते यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला