जालंधर:
पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ‘विस्फोट' के तार ISI से जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी हैप्पी पासिया ने इस ब्लास्ट की ज़िमेदारी ली है. आतंकी पर जनवरी में NIA ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. इस पोस्ट में पोस्ट में शहज़ाद भट्टी, ज़िशान अख़्तर का भी नाम है.
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha में SIR पर बहस, Congress के Manish Tewari ने उठाए सवाल













