पति रोहित शेखर के मर्डर मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपूर्वा सीख रही है टैरो कार्ड रीडिंग

जेल सूत्रों ने बताया कि अपूर्वा जेल में महिला प्रकोष्ठ में कैद है और अपने पति का कथित तौर पर गला घोंटने को लेकर उसमें अफसोस की कोई भावना नहीं दिखती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अपूर्वा जेल में महिला प्रकोष्ठ में कैद है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के पुत्र एवं अपने पति रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अपूर्वा शुक्ला तिहाड़ जेल में टैरो कार्ड रीडिंग सीख रही है. जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी. तिहाड़ जेल में करीब डेढ़ वर्षों से कक्षाएं संचालित कर रही डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि जेल में कार्ड रीडिंग सत्र सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए होते हैं. उन्होंने बताया कि अपूर्वा आगे की पंक्ति में बैठती है.

सिंह ने कहा, ‘अपूर्वा ने शुरुआत में मुझसे सम्पर्क किया. हमने अभी तक सात कक्षाएं पूरी की हैं. अपूर्वा कक्षा में हमेशा मौजूद रहने का पूरा प्रयास करती है. एक बार अदालत में सुनवायी के चलते उसकी कक्षा छूट गई थी और उसे इसका अफसोस हुआ था.'

अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जेल में पढ़ी-लिखी महिलाओं के साथ रखने की मांग खारिज

Advertisement

उन्होंने कहा कि 36 वर्षीय अपूर्वा टैरो कार्ड रीडिंग पांच...छह वर्षों से सीखना चाह रही थी लेकिन किसी ना किसी कारण से नहीं सीख पा रही थी. वह इसे सीखने में काफी रूचि ले रही है. शिक्षिका ने कहा कि हत्या की आरोपी अपूर्वा शांत रहती है. 

Advertisement

कौन है रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा? लखनऊ में हुआ था प्यार... शादी के बाद ऐसे आई दरार

Advertisement

साथ ही जेल सूत्रों ने बताया कि अपूर्वा जेल में महिला प्रकोष्ठ में कैद है और अपने पति का कथित तौर पर गला घोंटने को लेकर उसमें अफसोस की कोई भावना नहीं दिखती है. गौरतलब है कि रोहित शेखर की 15 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

पुलिस बोली- अपूर्वा ने कबूला जुर्म, मुंह दबाकर की हत्या, मिटाए सबूत, 90 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

VIDEO: रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article