राजस्थान के जगुआर क्रैश में देश ने खोए वीर सपूत, एयरफोर्स ने दिए हादसे की जांच के आदेश

वायुसेना के कई अड्डे राजस्थान में मौजूद हैं, जिनमें एक जोधपुर और दूसरा बीकानेर में शामिल हैं. इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में गुजरात के जामनगर के पास वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बीते दिन राजस्थान के रतनगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ था. वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट समेत 2 लोगों की मौत हो गई थी. शहीद हुए पायलट में स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44), रोहतक हरियाणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह (23) पाली, राजस्थान शामिल हैं.

हादसे के बाद ऐसा था मंजर

गांव वालों ने बताया था कि तेज आवाज के बाद आसमान में आग की लपटें और धुआं देखा गया. बता दें कि जगुआर वायुसेना का अटैक फाइटर प्लेन है.

भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने एक्स पर जानकारी दी कि एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों का निधन हो गया है.

वायुसेना ने आगे बताया कि, 'किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भारतीय वायुसेना इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.'

आपको बता दें कि वायुसेना के कई अड्डे राजस्थान में मौजूद हैं, जिनमें एक जोधपुर और दूसरा बीकानेर में शामिल हैं. इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में गुजरात के जामनगर के पास वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. 

साल में तीसरा जगुआर हुआ क्रैश

राजस्थान में वायुसेना के कई अड्डे हैं, जिनमें एक जोधपुर और दूसरा बीकानेर में है. क्रैश की बात करें तो इस साल ये जगुआर का तीसरा क्रैश है. 3 अप्रैल 2025 में जामनगर, 7 मार्च को अंबाला और  9 जुलाई को राजस्थान के चुरू में ये फाइटर प्लेन क्रैश कर चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: CM Yogi के केसरी का ऑपरेशन 2 करोड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon