पुलवामा में आतंकियों ने घर में घुसकर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, SPO और पत्नी की मौत

जम्मू में एयर फोर्स बेस पर हमले के 24 घंटे के भीतर ही आतंकियों ने कश्मीर में इस घटना को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हमले में एसपीओ की बेटी भी गंभीर रूप से घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली/श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने स्पेशल पुलिस अधिकारी (SPO) और उनकी पत्नी की हत्या कर दी. रविवार रात को आतंकी एसपीओ के घर में घुसे और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना में एसपीओ की बेटी भी घायल हुई है. पुलिस के मुताबिक, हमले में अवंतीपुरा के फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज चल रहा है. 

अधिकारियों ने कहा कि रविवार रात 11 बजे आतंकी जबरन उनके घर में घुसे और परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के कारण एसपीओ और उनकी पत्नी राजा बेगम की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी राफिया का इलाज चल रहा है. 

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

READ ALSO: जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठन की ओर घूमी, दो संदिग्धों से पूछताछ

जम्मू में एयर फोर्स बेस पर हमले के 24 घंटे के भीतर ही आतंकियों ने कश्मीर में इस घटना को अंजाम दिया. जम्मू वायु सेना स्टेशन पर रविवार सुबह ड्रोन से किए गए दो धमाकों के मामले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर भी घूम गई है. इसे किसी भी भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन हमला माना जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill को JPC की मिली मंजूरी, Opposition के प्रस्ताव खारिज, बढ़ी सियासी सरगर्मियां | Muqabla
Topics mentioned in this article