J&K: जम्मू कश्मीर के कैंप में पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, बच्चे के साथ खेला क्रिकेट

पाकिस्तान गोलीबारी से प्रभावित इलाके में बनाए गए शिविर में उमर अब्दुल्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बच्चे के साथ क्रिकेट भी खेला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Omar Abdullah Visit Camp: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. पाकिस्तान द्वारा हमले की नाकाम कोशिश की जा रही है. इसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है. इसी बीच जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित इलाकों के लिए शिविर बनाए गए है. इस शिविर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ स्थानीय लोगों से मुलाकात की, जो भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों का मनोबल बढ़ाया.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन स्थानीय लोगों से मुलाकात की, जो भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच वर्तमान में सांबा में सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं.

वे अपनी बंदूकें खामोश करें: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "पाकिस्तान की तरफ से जिस तरह आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जम्मू शहर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई. लेकिन हमारी सुरक्षा बलों ने उनके सारे ड्रोन नाकाम किए, एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया...ये हालात हमने नहीं बनाए. पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ, उसका हमने जवाब दिया. लेकिन अब इसे बढ़ाने का सिलसिला पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है. उसमें पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं है, न उनकी कोई कामयाबी होगी. बेहतर यही होगा कि वे अपनी बंदूकें खामोश करें..."

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुस्कुराते रक्षा मंत्री- खिलखिलाते तीनों सेना के चीफ… पाकिस्तान को मिसाइल से भी तेज चुभेगी यह तस्वीर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission पर जो आरोप लगाए उसका सच क्या है
Topics mentioned in this article