जम्मू-कश्मीर : एलजी के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की तैयारी

फारूक खान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. वैसे तो विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
advisor Farooq Khan Resigns : फारूक खान को बीजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने रविवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों का कहना है कि सेवानिवृत आईपीएस खान को बीजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. जम्मू कश्मीर में 1990 के दशक में आतंकवाद पर काबू पाने में खान का अहम योगदान रहा है. ऐसी संभावना है कि खान को इस केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए. खान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. वैसे तो विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि वर्तमान परिसीमन कार्य मई तक पूरा हो जाने पर अक्टूबर के बाद चुनाव कराए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी