जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में दो जवान शहीद, 2 नागरिकों की भी मौत 

सोपोर आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार दोपहर को हुए आतंकी हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी हमले में दो नागरिकों की भी मौत हुई है. पुलिस ने कहा कि सोपोर आतंकी हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे, जो कि नियमित सुरक्षा ड्यूटी पर थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों पर यह हमला सोपोर शहर के मुख्य चौक पर हुआ.  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, "हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों की मौत हुई है. तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं." कुमार ने कहा कि वह घटनास्थल पर पहुंचे हैं और हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है."

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, "इस तरह के हमलों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं"

Advertisement

वीडियो: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पार्षदों की बैठक में आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, IED Blast में एक जवान शहीद, एक घायल | Breaking News
Topics mentioned in this article