ITBP के पर्वतारोहियों ने 7250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट डोम खांग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, खोला भविष्य के अभियानों का रूट

माउंट डोम खांग पीक सिक्किम राज्य में स्थित है. चोटी की ऊंचाई 7,250 मीटर या 23,786 फीट है. 05 महिला सदस्यों सहित कुल 21 सदस्य टीम का हिस्सा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
माउंट डोम खांग पर चढ़ाई के साथ ही ITBP ने नया मार्ग खोल दिया है.
नई दिल्ली:

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के शीर्ष पर्वतारोहियों की एक टीम ने इसी महीने 22 और 23 सितंबर को देश के ऊंचे पहाड़ों में से एक- माउंट डोम खांग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. यह देश के किसी भी दल द्वारा इस चोटी पर पहला सफल आरोहण है. आईएमएफ के रिकॉर्ड के अनुसार, यह किसी भी दल द्वारा इस चोटी पर पहला आरोहण है. आईटीबीपी ने इसके साथ ही इस पर्वत पर चढ़ाई का नया मार्ग खोल दिया है, जिससे भविष्य में लाचेन घाटी में पर्वतारोहण को बढ़ावा मिलेगा और सिक्किम में साहसिक खेलों और पर्यटन का विकास होगा. 

अभियान ने लगातार दो दिनों में रोप-1 और रोप-2 के रूप में दो समूहों में चोटी पर चढ़ाई की. रोप-1 का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने किया जबकि रोप 2 का नेतृत्व कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने किया. एक महिला सदस्य समेत टीम सहित कुल 13 कर्मी सफल आरोहण दल में शामिल रहे. 

इस अभियान को आईटीबीपी के महानिदेशक डॉ. सुजॉय एल थाउसेन ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा' अभियान में बल के एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में 11 अगस्त, 2022 को रवाना किया था. 

टीम का नेतृत्व एवरेस्टर कमांडेंट रतन सिंह सोनल कर रहे हैं. माउंट डोम खांग पीक सिक्किम राज्य में स्थित है. चोटी की ऊंचाई 7,250 मीटर या 23,786 फीट है. 05 महिला सदस्यों सहित कुल 21 सदस्य टीम का हिस्सा हैं. पर्वतारोहण के क्षेत्र में ITBP के कई रिकॉर्ड हैं और बल ने अभी तक 230 से अधिक सफल पर्वतारोहण अभियान संचालित करके रिकॉर्ड कायम किया है. 

1962 में स्थापित, ITBP एक विशेष केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जो लद्दाख के काराकोरम से अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक 3,488 किलोमीटर भारत-चीन सीमा पर तैनात है. बल को साहसिक खेलों के क्षेत्र में विशेष रूप से पर्वतारोहण, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग और अन्य पर्वतीय खेलों में विशेष उपलब्धियां हासिल हैं. 

ये भी पढ़ें:

* ITBP ने पहली बार ASI को पशु परिवहन संवर्ग के 64 हेड कांस्टेबलों को किया पदोन्नत
* आईटीबीपी की रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल पहुंची तेजपुर, कमाडेंट्स ने किया भव्य स्वागत
* घायल ट्रेकर को अस्पताल पहुंचाने के लिए ITBP के 'हिमवीर' उसे स्ट्रेचर पर लेकर 20 किलोमीटर तक चले

Advertisement

पहलगाम में ITBP जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 6 की मौत

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जवानों को खिलाई मिठाई.. INS Vikrant पर PM Modi ने कुछ यूं मनाई दिवाली | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article