"कांग्रेस बड़ा दिल रखेगी, तो बेहतर..." : नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्‍कार पर रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा से सुबह लौटे. भारतीयों और पार्टी के लिए गर्व का विषय है कि इस विदेश यात्रा से भारत का मान बढ़ा है. उनका स्वागत जापान में हुआ, हिरोशिमा में गांधीजी की मूर्ति स्थापित की गई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब तक सिर्फ चार प्रधानमंत्री ही जनता के द्वारा चुने गए...

पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत आज दुनिया में एक नई साख प्राप्‍त कर रहा है. अमेरिका में पीएम मोदी की यात्रा को लेकर काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. भारत तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. वहीं, नए संसद भवन के उद्धाघटन समारोह पर खड़े हुए विवाद पर रविशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री भी संवैधानिक दायित्व रखते हैं. कांग्रेस अपना ह्रदय बड़ा करेगी तो अच्छा रहेगा.   

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा से सुबह लौटे. भारतीयों और पार्टी के लिए गर्व का विषय है कि इस विदेश यात्रा से भारत का मान बढ़ा है. उनका स्वागत जापान में हुआ, हिरोशिमा में गांधीजी की मूर्ति स्थापित की गई. पापुआ न्‍यू गिनी और फिजी ने भावुक आत्मीय सम्मान दिया. सिडनी में पक्ष और विपक्ष के लोगों ने सुना. भारत आज दुनिया में एक नई साख प्राप्त कर रहा है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि टिकट की कमी पड़ रही है. वहां कई कांग्रेस सदस्यों का आग्रह है कि पीएम मोदी संयुक्त सत्र को संबोधित करें. भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. स्टार्टअप, डिफ़ेंस एक्सपोर्ट...हर क्षेत्र में विकास हो रहा है साथ ही भारत दूसरे देशों की मदद करने में भी पीछे नहीं है. 

नया संसद भवन उद्धाटन के मुद्दा... 
विपक्ष और कांग्रेस के नेताओं से कहेंगे कि आइए. संसद लोकतंत्र का मुकुट है. नए संसद भवन की ज़रूरत है. वहां जगह की कमी है. चैंबर्स नहीं हैं. 2026 तक संसद की संख्या बढ़ने पर प्रतिबंध है. उसके बाद तो संख्या बढ़नी ही है. ऐसे में नए सांसदों के लिए जगह चाहिए. भारतीयों को भारत द्वारा बनाई गई संसद क्यों नहीं मिलनी चाहिए? मुग़लों ने बनाया लाल क़िला, जामा मस्जिद. हमने आज़ादी के 75 वर्ष में क्या बनाया? 

Advertisement

कांग्रेस अपना ह्रदय बड़ा करेगी तो अच्छा रहेगा
सेंगोल की परंपरा जो बताई गई है, वह हमारे लिए गर्व की बात है. कांग्रेस के मित्रों से कहेंगे कि आपके नेता भी इससे जुड़े हैं. क्या ये संसद के शिलान्यास में आए थे? क्या आज तक ये सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने गए? समर स्मारक गए हैं क्या? नहीं, क्योंकि इन्हें मोदीजी ने बनाया. यही परेशानी है. राष्ट्रपति जी का सम्मान है. कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें क्या-क्या नहीं कहा. प्रधानमंत्री भी संवैधानिक दायित्व रखते हैं. चार पीएम जनता के द्वारा चुने गए. नेहरूजी, इंदिरा जी, अटल जी और मोदी जी. प्रधानमंत्री भी संसद का पार्ट होता है. कांग्रेस के साथियों के लिए कहूंगा कि मोदीजी ने 15 अगस्त 2014 को कहा था कि सभी पीएम को याद करते हैं. पीएम संग्रहालय में सारे पीएम की कीर्ति स्थापित की गई है. वहां मोदीजी नहीं हैं, यह पीएम मोदी की बड़ी सोच है. कांग्रेस अपना ह्रदय बड़ा करेगी तो अच्छा रहेगा. 

Advertisement

क्‍या सोनिया गांधी, प्रियांक खरगे के बयान से सहमत हैं? 
आरएसएस पर बैन की बात कई लोगों ने की और औंधे मुंह गिरे. हम खरगे साहब के बेटे से नहीं, लेकिन सोनिया गांधी से पूछेंगे कि क्या वे इससे सहमत हैं कि एक राष्ट्रवादी दल पर बैन लगाया जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा