क्रिकेट की ऑनलाइन सट्टेबाजी-गेमिंग में शामिल ग्रुप पर IT विभाग का छापा, 600 करोड़ की 'धोखाधड़ी' का खुलासा

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड बोर्ड ने एक बयान में कहा कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग में शामिल मुंबई के एक व्यापारिक समूह पर छापेमारी के बाद छह महीने में 600 करोड़ रुपये 'नकदी' का पता लगाया है. बोर्ड ने एक बयान में कहा कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई. समूह गुप्त तरीके से काम कर रहा था और उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपने संचालन और आय को छुपाया था.

बयान में कहा गया है, ''शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है.''कर विभाग की नीति बनाने वाली संस्था ने कहा, ''अब तक 550 करोड़ रुपये से अधिक की सूचीबद्ध प्रतिभूतियां और 30 बैंक खाते अस्थायी रूप से कुर्क किए जा चुके हैं.'' इसमें कहा गया है कि 3.08 करोड़ रुपये की नकदी (विदेशी मुद्रा सहित) और 81 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं.

महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Lucknow पहुंचे Shubhanshu Shukla, Airport पर Deputy CM Brajesh Pathak ने किया स्वागत | UP News
Topics mentioned in this article