हूती नियंत्रित सना एयरपोर्ट में भारी तबाही की खबर, इजराइली लड़ाकू विमानों ने किये कई हवाई हमले

यमन के सना शहर पर इजरायल ने एयरस्‍ट्राइक की है, जिसमें सना एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है. सना एयरपोर्ट पर भारी तबाही की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यमन की राजधानी सना को इजरायली लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया है.

हूती विद्रोहियों के खिलाफ इजरायल ने एक बार‍ फिर बड़ा हमला बोला है. यमन की राजधानी सना पर इजरायल के लड़ाकू विमानों ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इन हमलों में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है. इहरायल के हमले से हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना एयरपोर्ट पर भारी तबाही की खबर है. इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट को हूती विद्रोहियों ने रविवार को बैलेस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया गया था, जिसके बाद सोमवार को भी इजरायल ने यमन पर हमला किया था.

इजरायल के लड़ाकू विमान सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी बमबारी की. इजरायल के लड़ाकू विमानों द्वारा 20 से ज्‍यादा हमलों की खबर है. 

इजरायल ने सना के साथ ही यमन के उत्तरी प्रांत अमरान में भी भीषण हवाई हमले किए. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलों के बाद सना और अमरान दोनों पर घना काला धुआं उठ रहा था. सना में इजरायल ने अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही ढाहबान बिजली संयंत्र और दो सैन्य स्थलों को निशाना बनाया. 

Advertisement

सना में धमाके और धुएं का गुबार

इजरायल के लड़ाकू विमानों के हमले के बाद तेज धमाके सुने गए और धुएं का गुबार उठता देखा गया है. इस तरह के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. 

Advertisement

इजरायली डिफेंस फोर्सेज के एक प्रवक्‍ता ने यमन के सना एयरपोर्ट को खाली करने का आदेश दिया था. उसके कुछ ही मिनट के बाद एयरपोर्ट पर हमले शुरू हो गए. 

Advertisement

राजधानी से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर में अमरान में हवाई हमलों ने कथित तौर पर एक कंक्रीट कारखाने को निशाना बनाया. बाद में इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने हमले किए हैं, उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अब ऑपरेशनल नहीं है और अमरान में कंक्रीट कारखाने को लेकर कहा कि इसका उपयोग हूतियों द्वारा सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था. 

Advertisement

एक दिन पहले हुदैदाह पर किया था हमला

एक दिन पहले भी इजरायल के करीब 30 लड़ाकू विमानों ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया था. इजरायल ने एयरस्‍ट्राइक में यमन के बंदरगाह शहर हुदैदाह पर भीषण बमबारी की थी. वहीं अमेरिका ने यमन के सना पर हमला किया था.

इजरायली हमलों से हुदैदाह में कम से कम चार लोग मारे गए और 39 अन्य घायल हो गए. हवाई हमलों ने शहर के साथ ही एयरपोर्ट, एक सीमेंट कारखाने और शहर के उत्तर-पूर्व में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया, जिससे बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा. 

तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया था. हमले के कारण करीब 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इस हमले के बाद हूती विद्रोहियों को करारा जवाब देने का ऐलान किया था.   

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान कैसे जिहादी बनाता है? NDTV पर आतंकी का कबूलनामा | X- RAY Report
Topics mentioned in this article