ISIS की देश को दहलाने की साजिश नाकाम, मुंबई से दिल्ली आया था आतंकी आफताब, रांची तक फैला था जाल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में रांची के लोअर बाजार इलाके से आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
delhi police
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आतंकी नेटवर्क के खिलाफ संयुक्त अभियान में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
  • रांची से संदिग्ध असहर उर्फ दानिश को हथियार और केमिकल के साथ पकड़ा गया
  • दिल्ली में आतंकी आफताब को गिरफ्तार किया गया, जो बड़े हमले की योजना बना रहा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है. संयुक्त अभियान में रांची के लोअर बाजार स्थित तबारक लॉज से आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं दिल्ली से आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. फिलहाल देशभर से 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, तबारक लॉज में छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियार और विस्फोटक सामग्री बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल मिले हैं.

क्या साजिश रच रहा था आतंकी मॉड्यूल

दिल्ली से आफताब नाम के एक आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आफताब मुंबई का रहने वाला है और इस मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया जा रहा है. इसी नेटवर्क से जुड़े दानिश नाम के एक अन्य संदिग्ध को रांची के पास इस्लामनगर इलाके से पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और देश के अलग-अलग राज्यों में 12 ठिकानों पर सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी जारी है. शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह मॉड्यूल देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और इस नेटवर्क की पहुंच कितनी गहरी है.

आतंकी और संदिग्ध का कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 सितंबर को एक सीक्रेट सूचना के आधार पर आफताब नामक आतंकी को गिरफ्तार किया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आफताब दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा था. उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसी ऑपरेशन के तहत झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम ने इस्लाम नगर स्थित एक लॉज में छापेमारी की.  जहां से असहर उर्फ दानिश को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि वह ISIS से जुड़ा हुआ है और दिल्ली में पकड़े गए आतंकी आफताब से उसका संपर्क था.

अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ

टीम को मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, और कुछ संदिग्ध सामग्री भी मिली है. लॉज के अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है और कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है. रांची के इस्लाम नगर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस और एटीएस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर आगे की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में हमले की योजना बना रहे थे. ISIS के इस मॉड्यूल का उद्देश्य भारत में अस्थिरता फैलाना और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ना था.

छापेमारी में क्या कुछ मिला

रांची में झारखंड ATS की टीम इस समय बड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर स्थित एक लॉज में ATS की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है. मौके पर मौजूद कई संदिग्ध व्यक्तियों से टीम पूछताछ कर रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है. संदिग्ध व्यक्तियों से मौके पर पूछताछ हो रही है. सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई से जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर ATS आगे की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon