ISI की K-2 डेस्क ने बनाया था दिल्ली में लाल किले पर हमले का प्लान : सूत्र

नौशाद जहां पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर और लश्कर के आतंकी सोहैल के संपर्क में था तो वहीं जगजीत विदेश में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के संपर्क में था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
नई दिल्ली:

आईएसआई के K-2 डेस्क ने दिल्ली के लाल किले पर हमले का प्लान बनाया था. सूत्रों के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग करने का टास्क मिला था. दिल्ली पुलिस ने साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल 10 मई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

नौशाद जहां पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर और लश्कर के आतंकी सोहैल के संपर्क में था तो वहीं जगजीत विदेश में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के संपर्क में था. जांच में ये भी खुलासा हुआ था कि नौशाद और जगजीत ने अपने हैंडलर का भरोसा जितने के लिए दिल्ली से एक हिंदू लड़के राजा को किडनैप किया उसे दिल्ली के भलस्वा डेयरी ले गए.

राजा के हाथ पर भगवान शिव का टैटू बना हुआ था और दोनों ने उसका गला रेता फिर वीडियो हैंडलर को भेजा था जिसके बाद हैंडलर का भरोसा दोनों पर हो गया था. पंजाब में बजरंग दल के लीडर की हत्या के लिए भेजे गए 2 लाख रुपये भी भेजे गए थे, जबकि हरिद्वार में साधुओं की हत्या का प्लान भी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें : जेडीयू के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह आज बीजेपी में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें : शिवसेना की बगावत पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले 'टॉप विरोधियों' के साथ दिखे अजीत पवार, अटकलों का बाज़ार फिर गर्म

Featured Video Of The Day
Sidharth Shukla से दोस्ती, Rubina Dilaik से अनबन, पंजाबी मूवी Badnaam- Jasmin Bhasin & Jayy Randhawa
Topics mentioned in this article