तिहाड़ जेल (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां ने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी दी है. अर्जी में कहा गया है कि तिहाड़ जेल में उसके साथ मारपीट हुई. उसका सिर पर हमला हुआ और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. उसने दूसरी महिला कैदियों पर पिटाई का आरोप लगाया है.
इशरत ने अर्जी में कहा है कि हमले की घटना के चलते वह मानसिक तनाव में है और जेल में रह पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. कोर्ट ने जेल से इस मामले में बुधवार को स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
वहीं तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि इशरत जहां और दूसरी महिला कैदियों में हल्का झगड़ा हुआ था. अब इशरत जहां और उन महिला कैदियों को अलग-अलग बैरेकों में शिफ्ट कर दिया गया ह ताकि आगे कोई विवाद न हो. इशरत पर यूएपीए लगा है.
Featured Video Of The Day
Top National News: Operation Sindoor की सफलता को लेकर BJP आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी